बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक गोलीबारी की घटना में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं थे।जिसमें  पिस्टल बेचने वाला  एक आरोपी की गिरफ्तारी झारखंड के पलामू जिले से हुई है। दरअसल यह मामला 19 अक्टूबर 2024 को सामने आया था, जब राकेश यादव ने शंकरगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 19 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 बजे राकेश यादव अपने टमाटर के खेत से काम कराकर घर लौटे थे। घर पहुंचने पर उनके बड़े भाई संजु यादव ने फोन कर बताया कि उनके बड़े पापा वासुदेव यादव को अज्ञात व्यक्ति ने भुकुड़टुआरी जंगल के पास गोली मारकर घायल कर दिया था। 

रिपोर्ट के आधार पर थाना शंकरगढ़ में मामला दर्ज किया गया और विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सुकेश यादव (22 वर्ष), संतोष पैकरा उर्फ बोखा (25 वर्ष), विश्वनाथ पैकरा (28 वर्ष) और अश्विनी चौबे (28 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी शंकरगढ़ और  पिस्टल बेचने वाला झारखंड के डाल्टेनगंज के निवासी हैं। आरोपी सुकेश यादव के मेमोरेण्डम पर एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया। 

आरोपी अश्विनी चौबे ने  बताया कि सुकेश यादव और संतोष पैकरा ने पिस्टल दिलाने की बात की थी, जिसके बाद उन्होंने आरोपी अभिषेक तिवारी से संपर्क किया। अभिषेक तिवारी झारखंड के पलामू जिले के डाल्टेनगंज का निवासी है और उसने 40,000 रुपये में पिस्टल बेची। इस सौदे में 20,000 रुपये नगद दिए गए, जबकि बाकी 20,000 रुपये एयरटेल मोबाइल बैंक के जरिए ट्रांसफर किए गए। 

फिलहाल आरोपी अभिषेक तिवारी ने पिस्टल की बिक्री की बात स्वीकार की और बताया कि उसने 40,000 रुपये में पिस्टल बेची। उसकी गिरफ्तारी के बाद 2 दिसंबर 2024 को उसे शंकरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने उसके द्वारा बताए गए बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य सबूतों को भी जब्त किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!