बलरामपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रभावी रोकथाम तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं आवश्यक सहायता के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय के निर्वाचन शाखा में कोविड कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 07831-273177 है। कलेक्टर के द्वारा उक्त कन्ट्रोल रूम के संचालन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश में ड्यूटी हेतु प्रातः 06.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक शिक्षा विभाग के बी.आर.पी. अमरदेव यादव बलरामपुर मोबाईल नम्बर 9617126150, आदिवासी विकास विभाग के सहायक ग्रेड-03, अरूण प्रजापति एवं स्कूल शिक्षा विभाग के भृत्य रोहित गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक आब्जर्वर, प्रबंधक उद्योग विभाग के सुनिल पाण्डेय मोबाईल नम्बर 9898609895, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर अमित सिंह एवं शिक्षा विभाग के भृत्य श्री अरविन्द कुमार दुबे तथा रात्रि 10.00 से प्रातः 06.00 बजे तक बी.आर.सी बलरामपुर श्री अनिल तिवारी मोबाईल नम्बर 9669671238, उद्योग विभाग के सहायक ग्रेड-03 संदीप एक्का एवं शिक्षा विभाग के भृत्य राकेश गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से जुड़ी जानकारी, कोविड-19 मरीज के आपात स्थिति, किसी भी व्यक्ति के लिए राशन अथवा दवाई की आवश्यकता व सहयोग के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!