
बलरामपुर। बलरामपुर जिले की बलरामपुर पुलिस ने वर्ष 2022 से फरार चल रहे एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी दीपक गोप, जो कि फर्जी फाइनेंस कंपनी का अकाउंटेंट था, लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था, लेकिन विशेष अभियान के तहत उसे झारखंड के गुमला से गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में थाना बलरामपुर में मनोज कुमार की शिकायत पर एक फर्जी फाइनेंस कंपनी मल्लिकार्जुन के संचालकों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 262/2022 धारा 420, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस कंपनी के जरिए झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नागरिकों को 60% फाइनेंस पर बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम की ठगी की जा रही थी।पुलिस ने इस मामले में कंपनी की निदेशक संगीता गोप, संस्थापक अर्जुन गोप, चंदेस्वर तिग्गा समेत कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन कंपनी का अकाउंटेंट दीपक गोप (पिता बल्ली गोप, उम्र 23 वर्ष, निवासी गुमला, झारखंड) घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर और एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से दबोचने में सफलता पाई। गिरफ़्तारी के बाद आरोपी को बलरामपुर लाकर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू, उपनिरीक्षक के.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, आरक्षक सूरज मरावी, पंकज शर्मा एवं साइबर सेल बलरामपुर की अहम भूमिका रही।