बलरामपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के एक दिवसीय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर तातापानी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस हैलीपेड में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम, लुण्ड्रा विधायक  प्रबोध मिंज भी साथ रहे। इस मौके पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,सामरी विधायक  उद्देश्वरी पैंकरा,  सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग, कलेक्टर  राजेंद्र कटारा, एसपी  बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया।

https://www.instagram.com/balrampurdist/live/18077782804556794?igsh=a3dvcHEzc2NsZjgx

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!