अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने सामरी विधानसभा क्रमांक 08 सामरी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरंधा स्थित थाना के झारखण्ड चेक पॉइंट का आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 पर नजर रखते हुए सकुशल मतदान संपन्न कराए जाने हर तरह की कानून व्यवस्था का समीक्षा की दृस्टि से निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
जिला पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने कोरंधा थाना से जुड़ने वाली झारखण्ड राज्य के लातेहार जिले से लगने वाली अंतर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण कर अवश्य दिशा निर्देश देते हुवें कमियों को जाना तथा उक्त कमियों को दूर किए जाने कोरंधा व कुसमी के थाना प्रभारियों को उचित दिशा – निर्देश दिया हैं. 14 सितम्बर को झारखण्ड बार्डर के निरिक्षण में पहुचे पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर ने कई तरीके की गोपनीय जानकरीयों को अवगत कराते हुवें झारखण्ड बार्डर पर निगरानी रखें जाने आवश्यक कमियों को दूर किए जाने की ओर पहल किया हैं. थाना के आस – पास पर्याप्त रोशनी सहित थाना आने – जाने वालों लोगों के सुविधाओ का ख्याल रखते हुवें गड्ढे नुमा स्थान पक़र मुरुम बिछा कर समतली करण किए जाने की ओर भी निर्देश देकर पुलिस कर्मियों को सजग किया.
थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुवें अंतर्राज्यीय सीमा पर लगे बैरियरों पर निरंतर चेकिंग करने कहा हैं। ताकि अराजक तत्व के प्रवेश को रोका जा सके. किसी भी कीमत में विधानसभा चुनाव को अपराध मुक्त कराना एसपी ने पहली प्राथमिकता जताई हैं। एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त कर संदेश दिया की यदि कोई व्यक्ति डराता धमकाता है , या फिर जबरन किसी उम्मीदवार को वोट देने का दबाव बनाता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।