बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा गाइड लाईन जारी कर समस्त जिले वासियों से गणेशोत्सव पर्व के दौरान निम्नानुसार दिए गए निर्देशों/गाइड लाईन का पालन करने की अपील की गई है।
- गणेश पंडाल निर्धारित स्थान पर बनाया जावे, ताकि यातायात बाधित ना हो, आवागमन सुचारू रूप से संचालित होता रहे।
- सभी पंडालों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ वालेन्टियर भी अनिवार्य रूप से रखा जावे।
- बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों का उपयोग किया जावे।
- महिला एवं पुरुष दर्शनार्थियों के लिए पृथक-पृथक व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
- पॉलिथिन एवं यैलियों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, किसी भी प्रकार की प्रदूषण एवं गंदगी ना फैलाई जावे।
- कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व लोकल थाना/चौकी में जानकारी अनिवार्य रूप से दी जावे, कार्यक्रम स्थल पर वालेंटियर एवं अन्य माध्यमों से संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वस्तुओं पर सूक्ष्म निगाह रखी जावे, कुछ भी संदिग्ध दिखने पर तत्काल लोकल पुलिस को सूचित करें।
- रात्रि में गणेश पंडाल के पास कम से कम 02 वालेंटियर अनिवार्य रूप से तैनात किया जावे।
- समिति के सदस्यों, वालेंटियरों की सूची मय मोबाईल नंबर लोकल थाना में अनिवार्य रूप से दिया जावे।
- अवैध बिजली कनेक्सन ना लें, बिजली की खुली तारों पर टेपिंग किया जावे। गणेश पंडाल के पास फायर इग्विस्टर एवं रेत की बाल्टी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखा जावे।
- गणेश पंडाल में व डीजे व चाइना फोकस लाईट की अनुमति नहीं है।
- गणेश विसर्जन के जुलूस की अनुमति अवश्य ली जावे तथा संगीत का स्वर धीमा हो यह सुनिश्चित किया जावे। यातायात की सुगमता का ध्यान रखा जावे।
- गणेश विसर्जन निर्धारित स्थानों पर सूर्यास्त के पूर्व प्रशिक्षित वालेंटियरों के द्वारा किया जावे।
- गणेश पंडाल एवं उसके आस-पास शराब सेवन कर कोई व्यक्ति उपस्थित ना हो, समिति के सदस्यों, वालेंटियरों के द्वारा यह सुनिश्चित किया जावे।14. समिति के सदस्यों, वालेंटियरों के पास लोकल थाना/चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस स्टॉफ का नाम मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से हो
- समिति के सदस्यों, वालेंटियरों के पास लोकल थाना/चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस स्टॉफ का नाम मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से हो।