बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन की प्रक्रिया संचालित है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 41 पंच, 02 सरपंच एवं 02 जनपद सदस्य पद पर उप निर्वाचन की घोषणा की गई है। नाम निर्देशन, संवीक्षा एवं नाम वापसी उपरांत 28 पंच निर्विरोध घोषित किये गए हैं तथा विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत कोटपाली के वार्ड क्रमांक 13, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रजखेता के वार्ड क्रमांक 03 एवं कुंदी के वार्ड क्रमांक 05, राजपुर के ग्राम पंचायत बदौली के वार्ड क्रमांक 15, रामानुजगंज के ग्राम पंचायत अन्नपारा के वार्ड क्रमांक 10, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत कंजिया के वार्ड क्रमांक 13, विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत कोरंधा के वार्ड क्रमांक 10, लडुआ के वार्ड क्रमांक 01, खरकोना के वार्ड क्रमांक 02 इस प्रकार कुल 09 पंच पद पर सविरोध निर्वाचन की कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत पचावल एवं शंकरगढ़ के चांगरो ग्राम पंचायत में सरपंच पद हेतु मतदान किया जावेगा। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड रामचंद्रपुर के क्षेत्र क्रमांक 24 जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरमाल एवं नगरा आते हैं एवं विकासखण्ड राजपुर के क्षेत्र क्रमांक 11 में नरसिंहपुर, चिलमाकला, उधवाकठरा, परसागुड़ी शामिल हैं में जनपद सदस्य हेतु मतदान किया जावेगा।
उक्त समस्त ग्राम पंचायत में संबंधित पदों पर उप निर्वाचन हेतु 40 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। मतदान 20 नवंबर 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जा सकेगा। मतगणना मतदान के तुरन्त बाद मतदान केन्द्रों में ही की जावेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!