नई दिल्ली. जून महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस महीने किसी न किसी कारण से देश में कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप बैंक से संबंधित किसी जरूरी काम को निपटाने की सोच रहे हैं तो आपको जून 2024 में बैंकों की हॉलिडे लिस्ट (June 2024 Bank Holiday List) के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, ताकि आप उस हिसाब से बैंक जाने का समय तय का सकें.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, जून में सरकारी बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे. हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि बैंक किस-किस दिन और कौन से राज्य में बंद रहेंगे, क्योंकि आपको इन छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए. अन्यथा आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको विस्तार से इस बारे में बताते हैं…

2 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी

8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

.9 जून 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे

16 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे

.23 जून 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

10 जून सोमवार- श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब में बैंक बंद रहेंगे.

14 जून शुक्रवार- इस दिन पाहिली राजा की वजह से ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे

15 जून शनिवार- उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे

.17 जून सोमवार- बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

21 जून शुक्रवार- वट सावित्री व्रत के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!