नई दिल्ली। अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने कई फेस्टिवल है जिसकी वजह से बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। अगर आप भी अगले महीने किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) चेक कर लेना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List in October 2024) जारी कर दिया है। इस लिस्ट में बैंक ने बताया कि किस तारीख को किस शहर के बैंक किस वजह से बंद रहने वाले हैं।

वैसे आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) के हिसाब से अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरा- चौथा शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।

अक्टूबर में साप्ताहिक अवकाश

बैंक हॉलिडे वाले दिन भी कस्टमर बैंक की कई सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, इस दिन नेट बैंकिंग और एटीएम (ATM) सर्विस सामान्य तौर पर चालू रहती है। ग्राहक आसानी से इन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!