सूरजपुर: जून 2022 को समाप्त तिमाही का जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसाम, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नाबार्ड डीडीएम सत्यजीत मुदुली, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र त्रिसिल्ला तिग्गा, उप निर्देशक पशुपालन एवं डेयरी नरेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी, उप निर्देशक एम.सोनवानी मत्स्य पालन विभाग, ज्ञानेंद्र सिंह एवं एस.पी.मिश्रा जिला ग्रामीण आजीविका मिशन, आभा एन.यू.एल.एम एवं सूरजपुर जिला में कार्यरत सभी बैंकों के संयोजक और शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। भारतीय रिज़र्व बैंक रायपुर के प्रतिनिधि वी.सी के माध्यम से जुड़े ।

शिबू ईपन जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंकों की उपलब्धि और शासकीय योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति पर संबंधित बैंकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर द्वारा समाज के गरीब तबके का बैंक लिंकेज करने और आवश्यकतानुसार ऋण सुविधा प्रदान कर प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र में ऋण बढ़ाने का निर्देश दिए।एनआरएलएम के ऋण प्रकरणों को समयावधि में स्वीकृति करने का निर्देश दिए। सभी बैंक प्रबंधकों को मासिक सीबीआरएम बैठक का आयोजन करने और एनआरएलएम से समन्वय कर सभी ऋण प्रकरणो का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिए।सभी बैंक द्वारा ऋण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान करने और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य को प्राप्त करने का आश्वासन जिला प्रशासन को दिए। सभी बैंक शाखाओं को ग्राम स्तर पर वित्तीय साक्षरता कैम्प लगने का निर्देश दिए।22 बैंक शाखाओं ने 2021-22 में एनआरएलएम का लक्ष्य पूर्ण किया उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!