Bank Holidays in June 2024 : वैसे तो आजकल बैंकों से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। लेकिन फिर भी बैंक खाता खुलवाने और लोन लेने जैसे कई ऐसे काम हैं, जिनमें बैंक ब्रांच जाना पड़ जाता है। अगर आप बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को देखे बिना ही बैंक ब्रांच के लिये चले जाएं तो निराशा भी हाथ लग सकती है। साथ ही आपका जरूरी काम भी रुक जाएगा। ऐसे में पहले से ही जान लें कि बैंकों की छुट्टियां कब-कब रहती है। हर हफ्ते के रविवार को और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है।

जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगले महीने यानी जून 2024 में कुल 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें से 7 छुट्टियां शनिवार और रविवार की हैं। इसके अलावा 3 दूसरी छुट्टियां हैं। जून में 2, 9, 16, 23 और 30 तारीख को रविवार पड़ रहा है। इसलिए इन तारीखों पर बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 8 जून को दूसरा शनिवार है और 22 जून को चौथा शनिवार है। इन तारीखों पर भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 15 जून को राजा संक्रांति है, जिसके चलते कुछ जोन्स में बैंक बंद रहेंगे। 17 जून को बकरी ईद है। इस दिन करीब-करीब पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। कुछ जगह 18 जून को भी बकरी ईद मनाई जाएगी। इस तारीख को भी कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

जून में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

2 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
8 जून 2024 : दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
9 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
15 जून 2024 : YMA डे या राजा संक्रांति के चलते भुवनेश्वर और आइजॉल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
16 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
17 जून 2024 : बकरी ईद के चलते करीब-करीब पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून 2024 : बकरी ईद के चलते जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
22 जून 2024 : चौथे शनिवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा।
23 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
30 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!