बस्तर। कलेक्टर विजय दयाराम के.आज सुबह अचानक जिला अस्पताल पंहुचे और अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों से चर्चा कर उनसे यहां की व्यवस्थाओं और मिल रही सुविधाओं को लेकर चर्चा की,मरीजों ने इस पर संतोष जताया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी में स्वयं लाइन में लगकर अपना पंजीयन करवाया और अस्पताल के नेत्र जांच कक्ष में अपने आँखों की जांच भी करवाई।
इस दौरान कलेक्टर ने आपातकालीन वार्ड, आईसीयू वार्ड,ऑपरेशन कक्ष, पंजीयन काऊंटर, ओपीडी वार्ड, ओपीडी की दर,मातृ- शिशु वार्ड, हमर लैब, उच्च रक्तचाप शिविर, बर्न एवं ट्रामा सेंटर, नेत्र जांच कक्ष का निरीक्षण किया। बस्तर कलेक्टर ने कहा कि जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल संभाग का सबसे पुराना अस्पताल है । यहां दी जा रही सुविधाएं काफी बेहतर है। वहीं जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी को उन्होंने माना और जल्द इसे पूरा करने शासन से रिक्त पदों को भरने की मांग करने का आश्वासन दिया ।