आशीष कुमार गुप्ता:
बतौली/ सेदम:सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कन्या हाई स्कूल बतौली के सामने साइकिल से घर जा रहे 33 वर्षीय युवक को हाईवा ने कुचलकर फरार हो गया युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बतौली थाना क्षेत्र के उमापुर झरगवा निवासी अजीत तिग्गा पिता लहुरा तिग्गा उम्र 35 वर्ष सम्राट पेट्रोल पंप बतौली मे काम कर साइकिल से अपने घर झरगवा उमापुर जा रहा था तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कन्या हाई स्कूल बतौली के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने ठोकर मार दिया और कुचल कर मौके से फरार हो गया जिससे युवक की सिर कुचलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।घटना की जानकारी होने पर परिजन सदमे में है पेट्रोल पंप में काम कर अपने घर का जीवन यापन इसी युवक के भरोसे चल रहा था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है फिलहाल दुर्घटना कारित अज्ञात हाईवा पुलिस के पकड़ से बाहर है।
वहीं दूसरी घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बेलकोटा और सिलसिला के बीच स्थित निर्माणधीन पुल में दो लोग बाईक सहित पुल से नीचे गिर गए जिससे बाइक चला रहे युवक की सिर फटने से बतौली अस्पताल मे मौत हो गया जबकि दुसरा साथी बुजुर्ग का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में चल रहा है
घटना के संबंध में बताया गया कि दो लोग होंडा शाइन बाइक में सवार होकर अंबिकापुर से मेहमानी कर जुनापारा मँगारी घर जा रहे थे तभी बाइक मे सवार दो लोग अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गए जिससे बाइक चला रहे जुनापारा मँगारी निवासी सनी उरांव पिता बेसत् उराव उम्र लगभग 35 वर्ष पुल के नीचे गिरने से सर फट गया और अस्पताल में मौत हो गया जबकि उनके साथी 65 वर्ष गोमसाय को हाथ पैर में गंभीर चोट लगने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया है।
घटना से परिजनों का बुरा हाल है।घटना की जानकारी होने पर बतौली थाना प्रभारी चंद्र प्रताप तिवारी स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य बतौली भिजवाया गया । पुल से नीचे गिरे बाइक को जेसीबी के सहारे बाहर निकाला गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिलसिला और बेलकोटा के बीच निर्माणधीन पुलिया पिछले 2 महीने से अधूरा पड़ा हुआ है जिसे आवागमन कर रहे कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं फिर भी एन एच विभाग और सड़क निर्माण कंपनी अपनी गतिविधि में सुधार किए हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होकर निर्माण अधीन पुलिया में लोगों को जान गवानी पड़ रही है अधूरे पुलिया को लेकर ग्रामीण जनजन भी आक्रोशित हैं।लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बतौली में में हो रहे मौत से शासन प्रशासन दवारा तेज रफ्तार हाईवा में लगाम नहीं लगाई जा रही है जिससेे बतौली क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना में दस जाने जा चुकी है जो लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और कई परिवार सड़क हादसे में उजड़ जा रहे हैं।