आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर / सेदम: छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद्र मेसपाल के मुख्य आतिथ्य में एवं प्राचार्य राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के गीत अरपा पैरी के धार गीत स्कूली बच्चों द्वारा गाया गया।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। जिसमें भाषण, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन, कविता ,सभी प्रकार की विधाओ में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं सभ्यता की अनुपम छटा देखने को मिला, स्थापना दिवस कार्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह, ऊर्जा उनके सुंदर वेशभूषा परिधान का पर्याय रहा।
इस अवसर पर विकासखंड परियोजना अधिकारी उमेश गुप्ता ,दलवीर एक्का, विनोद तिर्की ,कमलेश्वर पटेल, प्रशांत दुबे ,सुशील बघेल, आयुष पांडे, मनीष पाठक ,शुभम भारती, कातिब ख्वाजा, सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रियांशी त्रिपाठी एवं हर्ष गुप्ता के द्वारा किया गया अंत में कार्यक्रम का आभार सुरेश कुमार जायसवाल के द्वारा किया गया।