आशीष कुमार गुप्ता:
अंबिकापुर /बतौली : सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज(सी३)Centre for Catalyzing Change (C3) संस्था के सहयोग से सरगुजा जिले के ब्लॉक-बतौली से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षित पीयरएजूकेटर 5 किशोरी, 2 किशोर, अलिषा एक्का बटईकेला, पार्वती, विजय महेशपुर, हरिवंश अनुप्रेमा लौप्रिया बिरीमकेला, गुनगुन केरकेट्टा बासेन , शामिल हुए।
सी3 की ब्लॉक समन्वयक सुनिता और राज्य स्तर से प्रोग्राम आफिसर मनीष रंजन के द्वारा किशोर किशोरियों को दिल्ली ले जाया गया।जहाँ 4 दिनो तक कार्यक्रम चला ।जिसमें स्वास्थ्य, शैक्षिक, कौशल विकास, मानसिक स्वास्थ्य, बाल विवाह के दुष्परिणाम, सोशल मीडिया, इत्यादि इत्यादि कार्यक्रम भाग लिए साथ ही सरगुजा का स्थानीय गीत के साथ करमा नृत्य पीयरएजूकेटरो के द्वारा किया गया संस्था द्वारा दिल्ली के कुछ पर्यटक एवं आकर्षण जगहों ले जाया गया जिसमें इन्डिया गेट, कुतुबमीनार, इत्यादि जगहों को दिखाया गया।जिससे किशोर किशोरियों में खुशी एवं उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में अलग अलग राज्य से भी किशोर किशोरियां शामिल थी ,जिनसे मिलने का मौका मिला ,अब बतौली के पीयरएजूकेटर एवं किशोर किशोरियों एवं बच्चों के माता पिता में भी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर अलग उत्साह है।
बतौली स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ डाक्टर संतोष सिंह, एवं बीपीएम अमित कुमार एक्का के द्वारा संस्था एवं सी 3 से ब्लॉक समन्वयक सुनिता की प्रशंसा करते हुए कहा है कि हम अपने स्तर पर भी प्रयास करेंगे किशोर किशोरियों के लिए पर्यटक, आकर्षण, दर्शनीय स्थल पर भ्रमण कराने की ताकी किशोर किशोरियों में कार्यक्रम के प्रति उत्साह बनी रहें।