बलरामपुर: सिद्धी विनायक ट्रांसपोर्ट का ट्रक एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना 25 जनवरी की रात की है, जब ट्रक सामरी से बाक्साइट लोड कर राजपुर की ओर जा रहा था।
पुलिस के अनुसार,हादसा रात करीब 2 बजे शंकरगढ़ के चिरई घाट पर हुआ। ट्रक नंबर CG 30E 3844 के ड्राइवर वीरेंद्र कुमार ने वाहन को तेज और लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे पेड़ से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में बैठा परिचालक कृपाल शंकर नेताम (20 वर्ष) ट्रक में ही फंस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक कृपाल शंकर नेताम, पिता अमल साय टेकाम, कमारी गांव थाना शकरगढ़ का निवासी था और सिद्धी विनायक ट्रांसपोर्ट में परिचालक का काम करता था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया कि ट्रक में बक्साइट लोड था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फरार चालक की तलाश जारी है।