नई दिल्ली. 8वें वेतन आयोग के गठन के बाद सरकार अब केंद्रीय कर्मचारियों को एक और खुशखबरी देने जा रही है. होली से पहले ही सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन सूत्रों के हवाले ऐसी पुख्ता खबरें आ रही हैं. इस बार महंगाई भत्ते में 2-3 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि सरकार साल में 2 बार बढ़ती महंगाई ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करती है.

डीए के साथ-साथ डीआर यानी डियरनेस रिलीफ में बढ़ोतरी की जाती है. इसका मतलब है कि महंगाई भत्ते का लाभ रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन पर भी मिलता है. बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को अभी महंगाई और महंगाई भत्ता 7वें वेतन आयोग के तहत दिया जाता है.क्या होता महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) एक भुगतान है जो सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मुद्रास्फीति (inflation) के प्रभाव को संतुलित करने के लिए देती हैं. यह वेतन का एक अतिरिक्त हिस्सा होता है, जिसे समय-समय पर महंगाई दर के आधार पर संशोधित किया जाता है. सरकार इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के अनुसार तय करती है, ताकि बढ़ती महंगाई के कारण कर्मचारियों की क्रय शक्ति (purchasing power) पर असर न पड़े.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!