अंबिकापुर: एक तरफ देश भर में होली की खुशियां मनाई जा रही है तो वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो इन खुशियों से महरूम रह जाते हैं ऐसे में ऑफीसर्स क्लब की महिला सदस्यों ने होली की खुशियां बांटने की कोशिश की जिसके तहत महिला ऑफिसर्स क्लब की सदस्य रचना झा, एकता , खुशबू साहू,सुप्रीता श्रीकांत आज अनाथ बच्चों के बीच पहुच कर बच्चों को मिठाई और गुलाल बांटे बच्चे भी ऑफिसर क्लब के सदस्यों अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए बच्चों ने ना सिर्फ क्लब के सदस्यों को मिठाई और गुलाल के लिए धन्यवाद दिया बल्कि उनके साथ जम कर होली भी खेली,सर्व प्रथम क्लब के सदस्य एम एस एस वी पी बालगृह (बालिका) पहुंचे और वहां पर बच्चों को चॉकलेट मिठाई व गुलाल का वितरण किया क्लब के सदस्यों ने बच्चों से बात की और उनकी पढ़ाई कैसी चल रही है यह भी पूछा जिस पर कविता नाम की बच्ची ने उन्हें 18 का पहाड़ा सुनाया तो रूबी नामक बालिका ने उन्हें कविताएं सुनाएं जिसके पश्चात क्लब के सदस्य एसएसवीपी स्वधार गृह पहुँचे और वहाँ रह रही महिलाओं से बातचीत की जिस पर महिलाओं ने बताया कि सुबह यहां पर रहकर स्वालंबन की ओर अग्रसर है वह यहां पर डोर मेट बनाना सीख रही है साथ ही वह बड़ी और हैंड बैग भी बना रही है यह सुनकर क्लब के सदस्य काफी खुश हुए और उन्होंने एक एक और मेथी खरीदा और वहां रह रहे सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी इसके बाद क्लब के सदस्य वृद्धाश्रम पहुंचे पर वहां पर रह रहे बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद दिया साथी उन्हें फल और गुलाल बांटे वहां रह रहे एक बुजुर्ग ने बताया उन लोगों के पास समय काटने का कोई साधन नहीं है जिस पर श्रीमती रचना झा वहां पर रह रहे बुजुर्गों के लिए लूडो और कैरम की व्यवस्था की साथ साथी वहां के व्यवस्थापक को बुजुर्गों को शुभ योगा कराने के निर्देश दिए जिसके बाद होली क्रॉस आशा निकुंज विशेष विद्यालय पहुंचे वहां पर मुक बधिर बच्चों से मुलाकात कर पुणे होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देश साथ में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हए और परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने की कामना की

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!