नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनावों का अंतिम चरण चल रहा है। आज सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है और नतीजे 4 जून को आएंगे। इस बीच कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट हुई है और यह 69.50 रुपए सस्ता हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को देशभर में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। 69.50 रुपये की संशोधित दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,676 रुपए है।
इससे पहले एक मई को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपए की गिरावट हुई है। व्यवसासियों के लिए सिलेंडर के दामों में गिरावट होना राहत वाली खबर है