नई दिल्ली; महिला दिवस के मौके पर यानी आठ मार्च को कई राज्यों में महिलाओं को बड़ा तोहफा मिलने वाला है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना शुरू होगी तो वहीं महाराष्ट्र की महिलाओं के खाते में भी महिला दिवस से ठीक पहले बड़ी रकम आ सकती है। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि लाडकी बहिण योजना की किस्त आठ मार्च यानी महिला दिवस से ठीक पहले जारी हो सकती है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि महिलाओं के खाते में एक महीने की नहीं बल्कि दो महीने की किस्त एक साथ डाली जाएगी।

एक साथ मिलेंगे तीन हजार रुपये

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। इस तरह से एकमुश्त राज्य की महिलाओं के खाते में  महिला दिवस से पहले सीधे तीन हजार रुपये डाले जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बजट सत्र के दौरान एक साथ फरवरी और मार्च दोनों महीनों की किस्त एक साथ जारी करने का ऐलान किया गया है

महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री अदिती तटकरे ने बताया है कि लाडकी बहिण योजना की दो महीने की किस्तें महिला दिवस के मौके पर जारी की जाएंगी, जो महिलाओं के लिए एक बड़े तोहफे की तरह होगा। हालांकि लाडकी बहिण योजना के तहत कई ऐसे आवेदन भी पाए गए हैं, जो फर्जी हैं। ऐसे में कई महिलाओं के नाम भी काटे गए हैं और जिन महिलाओं ने फर्जी तरीके से योजना के पैसे लिए हैं उनसे राशि की वसूली की तैयारी भी की जा रही है।

महिला दिवस इन राज्यों की महिलाओं के लिए है खास

महाराष्ट्र की महिलाओं को लाडकी बहिण योजना के तहत 1500 रुपये दिए जाते हैं तो वहीं झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की किस्त भी महिला दिवस के दिन जारी हो सकती है। वहीं दिल्ली में भाजपा सरकार ने ऐलान किया है कि 8 मार्च यानी महिला दिवस के दिन से महिला सम्मान योजना की शुरुआत होगी, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!