मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: नवीन जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में आज से प्रशासनिक कार्यों की शुरुआत हुई। पहले दिन ही कलेक्टर पीएस ध्रुव ने जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली और उन्हें बेहतर काम करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि लोकहित में बेहतर समन्वय एवं सहयोग के साथ काम करें। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में संपादित कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। बैठक में मनेन्द्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर एवं राजस्व अधिकारी तथा लिपकीय स्टाफ उपस्थित रहे।