बलरामपुर: बलरामपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2023 की शुरुआत की गई। बाइक रैली में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग एवम् कलेक्टर बलरामपुर विजय दयाराम, सीईओ रेना जमील के द्वारा खुद मोटर साइकल में सवार होकर बाइक रैली में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का शुभारंभ किया गया। बाइक रैली में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर, यातायात बलरामपुर, थाना बलरामपुर एवं पुलिस लाइन बलरामपुर के पुलिस बल के द्वारा जागरूकता हेलमेट रैली पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में निकाला गया ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा सके।

यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक वाहन चालकों को आंख का जांच किया गया जिन में छोटी मोटी आंख में त्रुटि पाए जाने पर उन्हें चश्मा भी उपलब्ध कराया गया तथा जन जागरूकता अभियान रथ को साप्ताहिक बाजार बलरामपुर में जन जागरूकता अभियान हेतु रवाना किया गया कथा जन जागरूकता कर पंपलेट बांटे गए सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा इस बीच लोगों को जागरूक करने तथा हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन जागृत जन जागरूकता अभियान वृहद तौर पर चलाया जाएगा तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बाइक रैली के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील आया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, थाना प्रभारी बलरामपुर उप निरीक्षक सुनील तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय व यातायात बलरामपुर के स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!