बलरामपुर: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता ने आज  जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सभाकक्ष में जिले के चिन्हित असुरक्षित परिवार और अति संवेदनशील बच्चों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने तथा कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले बच्चे एवं परिवार, बाल अधिकारों के उल्लंघन एवं उनके हनन संबंधित मामलों, शिकायतों की जांच, सुनवाई एवं निराकरण के लिये आयोग के खण्डपीठ द्वारा बेंच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य आशा संतोष यादव, अपर कलेक्टर एस एस पैकरा,एस डी एम अनमोल विवेक टोप्पो,जनपद पंचायत सीईओ श्री संजय दुबे,  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

इस दौरान डॉ दिव्या गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों को बाल अधिकारों के प्रति सजग रहकर कार्य करने का आग्रह किया, ताकि बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकें। बेंच में मुख्य रूप से बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, छात्रावास, आयुष्मान कार्ड निर्माण, आधार कार्ड निर्माण, बैंक खाता निर्माण, जन्म प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र  इत्यादि से संबंधित समस्याओं के प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान लगभग 430 आवेदन प्राप्त हुए। सुनवाई में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रकरण भी प्रस्तुत हुए, जिनकी सुनवाई करते हुए उन्हें आवश्यक उपकरण, स्वास्थ्य जांच सुविधा प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान  पुलिस विभाग, बैंकिंग क्षेत्र, जनपद पंचायत , शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, श्रम विभाग,  महिला एवं बाल विकास विभाग, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर आने वाली शिकायत और लोगो की समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!