सूरजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत कलेक्टर इफ़्फत आरा के निर्देशन व जिला सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों मे जितने हितग्राहियों ने राशि लेकर आवास नही बनाया है, उनको चौपाल के माध्यम से जल्द निर्माण कराने के लिए प्रोत्साहित/समझाईस दी जा रही है। इसी तारतम्य में आज जनपद भैयाथान के ग्राम पंचायत सुंदरपुर, मसीरा, सिरसी, करकोटी, समौली में आवास नही बनाने वाले हितग्राहियों की चौपाल लगाई गई। चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों को बहुत सारी जानकारियां दी जा रही है।

आवास के इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में आवास की राशि सीधे आपके खातों में हस्तांतरित हो रही है, इस पैसे से आप तत्काल आवास निर्माण कराकर, फौरन अगले किस्त/अंतिम किस्त की राशि ले सकते है। अभी सभी प्रकार की किस्ते प्रदाय की जा रही है। आपसे अपेक्षा है आप सभी जल्द निर्माण कराए। उक्त ग्राम पंचायतो में वित्तीय वर्ष 2016-20 तक 335 आवास स्वीकृत है जिसमे से 245 आवास पूर्ण है, शेष 90 आवास अपूर्ण है। सभी 90 आवास के हितग्राहियों को बुलाकर एक-एक हितग्राही से उनकी समस्या जानी और उन्हें समझाइस दी गई कि आप जल्दी आवास पूर्ण कराएं। जनपद पंचायत के विकासखंड समन्वयक मयंक गुप्ता द्वारा सभी हितग्राहियों से बात की गई और उनके समस्याओं का समाधान किया गया तथा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। चौपाल में उक्त ग्राम पंचायतों से ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों की भी समीक्षा की गई, और उन्हें 31 दिसंबर तक सभी आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया। आवास चौपाल में जनपद पंचायत से तकनीकी सहायक नवीन जायसवाल और उक्त पंचायत के सरपंच व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!