
बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत बघिमा की निवासी मीना मरावी, जो पहले एक साधारण गृहिणी थी। आज लखपति दीदी बन गई हैं। उनको यह सफलता संतोषी महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद मिली। समूह से जुड़ने के बाद मीना मरावी के परिवार की वार्षिक आय लगभग 01 लाख 25 हजार से भी अधिक है। मीना बताती है कि समूह से जुड़ने से पहले उनकी स्थिति अच्छी नहीं थी। मीना मरावी का जीवन पहले बहुत कठिनाइयों से भरा हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और उन्हें अपने घर की रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने और कृषि कार्यों में कठिन परिश्रम करना पड़ता था। उनके पास कोई स्थिर आय का स्रोत नहीं था, बड़े मुश्किल हालात में मजदूरी व खेती-बाड़ी से पैसे जोड़ती थी। लेकिन जब उन्होंने संतोषी महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ने का निर्णय लिया, तो उनकी जिंदगी संवरने लगी। मीना ने समूह में जुड़ने के बाद सीआईएफ से लोन लेकर किराना दुकान शुरू किया है। इस व्यवसाय ने उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया और मीना की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज उनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से भी अधिक है। सरकार के बेहतर नीतियों का नतीजा है कि आज महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही है और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। उनका साहस और आत्मविश्वास दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। मीना मरावी का यह सफर उन सभी महिलाओं को प्रेरित करता है जो अपनी मुश्किलों के बावजूद अपने जीवन में बदलाव लाने का सपना देखती हैं। और अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपनी पहचान बनाना चाहती है।