अंबिकापुर: सरगुजा जिले के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भारी बारिश के बीच अंबिकापुर में बड़ा हादसा हुआ है। ऑटो पर गिरा विशाल पेड़ गिर जानें से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है। जिससे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर ऑटो चालक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। ऑटो चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
अंबिकापुर रामानुजगंज मुख्य मार्ग हुआ बाधित है।यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय पार्क के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को तेज बारिश व हवाओं के बीच शहर में कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई इसी दौरान संजय पार्क के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने मुख्य मार्ग पर एक आटो पर मोटा पेड़ गिरने से चालक उसके नीचे दब गया।इसकी सूचना पुलिस को देने पर एसडीआरएफ व पुलिस की टीम तत्काल वहां पहुंची। भारी भरकम पेड़ को वहां मौजुद लोग और एसडीआरएफ की टीम हिला भी नहीं सकी जिसके बाद क्रेन को बुलाया गया। करीब आधे घंटे के बाद वहां पहुंची क्रेन के लिए पुलिस ने जाम लगी सड़क पर रास्ता बनवा दिया था जिससे तत्काल क्रेन घटनास्थल पर पहुंची और फिर आटो पर गिरे पेड़ को हटाकर आटो पीछे करके कड़ी मशक्कत के बाद उसमें दबे चालक को निकाला गया और आनन-फानन में उसे 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय ऑटो में आटो चालक के परिजन ही बैठे थे गनीमत रही की इस हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!