आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर/सेदम: जिला सरगुजा के बतौली विकासखंड में जल संसाधन विभाग का बड़ा कारनामा बिना काम कराए ही होर्डिंग लगाकर ग्रामीण क्षेत्र में भ्रामक जानकारी फैलाया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के होर्डिंग को लेकर भाजयुमो अध्यक्ष ने शर्मनाक हरकत कहा है।
गौरतलब है कि सरगुजा जिले के सेदम पर्यटन स्थल पर छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग अंबिकापुर सरगुजा के द्वारा सेदम व्ययवर्तन योजना अंतर्गत नहर नवीनीकरण एवं पक्का चैनल निर्माण का होर्डिंग राष्ट्रीय राजमार्ग सुवारपारा में लगाया गया है, जिसमें सेदम झरना जाने हेतु तीर का निशान भी लगाया गया है, सेदम पर्यटन स्थल हेतु जहां से रास्ता भी नहीं है ।छत्तीसगढ़ शासन में फर्जी कारनामा देखने को भी मिल गया, बिना निर्माण कार्य के ही जल संसाधन विभाग अंबिकापुर द्वारा ग्राम पंचायत सेदम के जगह पर ग्राम पंचायत सूवारपारा में होर्डिंग लगाकर रफूचक्कर हो गया है।
नहीं ली गई है अनुमति
ग्राम पंचायत में होर्डिंग लगाने की जानकारी सरपंच सचिव को नहीं दी गई है ना ही कोई अनुमति ली गई है ,जिससे सेदम और सूवारपारा के सरपंचों ने भी नाराजगी व्यक्त किया है बतौली भाजयुमो अध्यक्ष नरेंद्र पैकरा ने छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा लगाया गया होर्डिंग को लेकर कहा की कांग्रेस शासन में किस प्रकार बिना निर्माण कार्य के ही होर्डिंग लगाना और भ्रामक जानकारी फैलाना शर्मनाक हरकत है अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं जिससे क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है