
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में विजयनगर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से बचाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर चौकी प्रभारी विजयनगर ने स्टाफ के साथ 17 मार्च की रात घेराबंदी कर मवेशियों से भरे वाहन को रोका। जांच में पाया गया कि 10 भैंस और 3 गाय-बैल को अवैध रूप से बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल मवेशियों को रेस्क्यू कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी 1. रमजान अली पिता लाल मोहम्मद (27 वर्ष) निवासी विजयनगर 2. इल्फाज अंसारी पिता हुसैन (45 वर्ष) निवासी विजयनगर 3. एक नाबालिग आरोपी । इन सभी के खिलाफ चौकी विजयनगर में अपराध क्रमांक 34/25 और 35/25 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10में मामला दर्ज कर लिया गया है। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



















