आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन बनते ही सरगुजा प्रशासन टीम द्वारा अवैध कार्यों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है इसी मद्देनजर सरगुजा के बतौली में राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रतापगढ़ सीतापुर से अंबिकापुर जा रही बालू लोड चार हाईवा जब्त किया गया है ।इस दौरान बतौली राजस्व टीम में नायब तहसीलदार संजय सारथी, आर आई धर्मेंद्र दुबे, शिवपूजन तिवारी, पटवारी बुद्धेश्वर एवं अरविंद आरक्षक राजेश मीज ,देवशरण सिंह पंकज लकड़ा ,राजू कुजूर कार्रवाई में मौजूद थे।

राजस्व टीम के नयाब तहसीलदार संजय सारथी ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन पर नजर रखी जा रही थी तभी बतौली चौक पर निरीक्षण के दौरान सीतापुर प्रतापगढ़ से चार बालू लोड हाईवा क्रमांक सीजी 15 डी ए्क्स 1805, सीजी 15 डी टू 0542, सीजी 15 डी वी 2990, एवं एक सोल्ड हाईवा जप्त कर थाने के सुपुर्द नामा किया गया है चारों हाईवा अंबिकापुर निवासी दीपक अग्रवाल की बताई जा रही है जो लुंड्रा से गिट्टी लोड कर मैनपाट ले जाया गया था और वापसी के दौरान सीतापुर के प्रतापगढ़ से बिना पीट पास का बालू लोड कर अंबिकापुर ले जाया जा रहा था जिसके अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर राजस्व पुलिस की संयुक्त द्वारा जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

सरगुजा जिला में बालू के अवैध परिवहन पर लगाम भाजपा के शासन आते ही की जा रही है इसके पूर्व में कांग्रेस के सत्ता में रंगदारी कर सीतापुर के प्रतापगढ़ से एवं बतौली के बिशनपुर से बालू का अवैध परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा था जहां सरगुजा के अधिकारी मुख्य दर्शक बनकर बैठे थे और बालू तस्करों द्वारा बालू का अवैध परिवहन करते हुए अन्य राज्य उत्तर प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में खपाया जा रहा था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!