नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. निर्वाचन आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को हटा दिया है. इतना ही नहीं, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है. चुनाव आयोग ने इस बाबत आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, चुनाव आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया है.
इतना ही नहीं, सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को भी हटाने का आदेश दिया है.