सूरजपुर: सूरजपुर जिले में पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन करने वाले चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम साल्ही से मोटर सायकल पर कोयला परिवहन किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्राम रामपुर में घेराबंदी की और 6 आरोपियों को मोटर सायकल पर बोरी में भरा हुआ कोयला परिवहन करते पकड़ा। आरोपियों की पहचान प्रदीप साहू (19 वर्ष), अजय साहू (19 वर्ष), चैन सिंह (29 वर्ष), सुदामा साहू (23 वर्ष), विरेन्द्र साहू (21 वर्ष), और रनसाय राजवाड़े (21 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 35(1-4)/303(2) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की और कुल 14 बोरी कोयला तथा 7 मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू और उनकी टीम का अहम योगदान रहा।