अंबिकापुर: सरगुजा जिले की पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस टीम ने 1200 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और 15 कफ सिरप जब्त किए हैं, इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को को सूचना मिली कि मायापुर निवासी खैरुल अंसारी बौरी बांध तालाब के पास एक बैग में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ लेकर बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम खैरुल अंसारी (29 वर्ष) बताया। जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 1200 नशीली टेबलेट और 15 कफ सिरप बरामद हुए। आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और पूछताछ में उसने नशीले पदार्थों की बिक्री की बात स्वीकार की। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 01/25के एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहारऔर उनकी टीम, जिसमें उप-निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक विवेक राय, रमन मंडल, नितिन सिन्हा, शिव राजवाड़े और मंटू गुप्ता शामिल थे, ने सक्रिय भूमिका निभाई।