नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने एनएसई को-लोकेशन घोटाला (NSE Co-Location Scam) मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआइ ने ओपीजी सिक्योरिटी के एमडी संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआइ अधिकारियों ने को-लोकेशन घोटाले में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बीते महीने हुई थी छापेमारी

सीबीआइ ने बीते महीने मुंबई, गांधीनगर, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और कोलकाता समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआइ ने एनएसई की पूर्व सीइओ और एमडी चित्रा रामकृष्णा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

सीबीआइ ने रामकृष्णा और एनएसइ के समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को हिरासत में लिया था। ईडी भी मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!