सूरजपुर: भैयाथान से लगे ग्राम पंचायत जमड़ी में शासन की महत्वकांक्षी योजना ’’नरवा-गरुवा-घुरवा-बाड़ी’’ के अंतर्गत गौठान का निर्माण किया जा रहा है जिसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत स्वयं है । उक्त भूमि पर ग्राम के ही रामस्नेही विश्वकर्मा आ. रामदास विश्वकर्मा, समयलाल आ. करीमन, पंचराम आ. स्व. धनसाय, द्वारा अतिक्रमण किया गया था । जब ग्रामवासियों द्वारा उन लोगों को अतिक्रमण हटाने हेतु कहा गया तो वे लोग बहस करने लगे और मारपीट की धमकी देने लगे । उक्त घटना की जानकारी तहसीलदार भैयाथान, सीईओ जनपद पंचायत भैयाथान तथा थाना प्रभारी थाना झिलमिली को दी गई।भूमि का तहसीलदार भैयाथान और मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान द्वारा सीमांकन करा व अतिक्रमण हटाकर दोबारा ऐसा कृत्य न करने की समझाइश देकर गौठान निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया था । लेकिन सीमांकन व समझाइश के बावजूद उक्त लोगों द्वारा गौठान का कार्य कर रहे लोगो को काम करने से मना कर तथा स्वयं मकान निर्माण का कार्य करवाने लगे जिसकी सूचना एसडीएम भैयाथान को दी गई । एसडीएम श्री प्रकाश सिंह राजपूत ने तत्काल त्वरित एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

थाना प्रभारी श्री खलखो ने की जांच कर रामस्नेही आ. रामदास जाति लोहार, बीगन आ. हिरदन, समयलाल आ. चुद्दी, प्रभु, पंचराम आ. धनसाय,मखनराम जाति हरिजन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। अभी भी अतिक्रमण करने की जिद्द पर अड़ा है अतिक्रमणकारियों का परिवार शासन द्वारा कार्यवाही करने के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों की पत्नी व परिजनों द्वारा बार बार काम कर रहे मजदूरों को काम करने से मना किया जा रहा है और बहस किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!