बलरामपुर: अपराध और अपराधियों के खिलाफ बलरामपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में चार वर्षों से फरार आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।मामला वर्ष 2021 का है, जब थाना बलरामपुर में सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब दुकान में सुपरवाइजर अंबिका गुप्ता और अन्य कर्मचारियों द्वारा शराब की महंगी बोतलों में सस्ती शराब मिलाकर बेची जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंबिका गुप्ता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो आरोपी विष्णु कनौजिया और संजय सिंह उर्फ सुजीत सिंह फरार हो गए थे।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। तकनीकी सूत्रों से जानकारी मिली कि फरार आरोपी संजय सिंह उर्फ सुजीत सिंह रायपुर स्थित ओआईसी क्लब में आबकारी से संबंधित लाइजनिंग का काम कर रहा है। इस सूचना पर बलरामपुर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से 30 मार्च 2025 को उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक जांच के बाद 31 मार्च 2025 को उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्व दीपक त्रिपाठी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी याकुब मेमन, थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू, सहायक उप निरीक्षक संजय राम, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक फ्रांसिस लकड़ा और सायबर सेल बलरामपुर की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!