सूरजपुर: सूरजपुर विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बाकी है। ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नही है। दरअसल यह पूरा मामला भटगांव विधानसभा के बिहारपुर का है जहां के 70 कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष मनदेश गुर्जर के कार्यप्रणाली को लेकर सामूहिक इस्तीफा जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया को सौंपा है। उनका कहना है कि लगातार ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा हम लोगों को किसी भी कार्यक्रम में बुलाया जाता है, कई बार हमने इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष लेकर विधायक जी को भी किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
कुछ माह पहले हुए जिला पंचायत उपचुनाव में हम बुरी तरह से चुनाव हारे। चुनाव के दौरान ही कई बार अध्यक्ष की शिकायत किया गया पर नहीं हटाया गया। चुनाव हारने के बाद विधायक जी ने बताया कि उनका इस्तीफा ले लिया गया है। पर अभी तक वही सब संचालित कर रहे हैं। ऐसे में हमें मजबूरी में कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देना पड़ रहा है। हम पहले भी कांग्रेस के कार्यकर्ता थे और अब भी रहेंगे।
प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया से इस्तीफा के बारे में बात की तो उनका कहना है कि संगठन का मामला है और जल्दी बैठकर निपटा लिया जाएगा। भटगांव विधानसभा में दो बार से पारसनाथ राजवाड़े चुनाव जीत कर आ रहे हैं पर कांग्रेस के लिए चांदनी बिहारपुर शुरू से ही खराब स्थिति रही है। भाजपा यहां से हमेशा बड़ी लीड में रहती है और अगर ऐसे में इन कार्यकर्ताओं को नहीं मनाया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चिती कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है।