नई दिल्ली: मानो जारी World Cup 2023 में खराब प्रदर्शन अपने आप में काफी था. इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट श्रीलंका (Cricket Sri Lanka) में मची हलचल के बाद उसे एक और बड़ा झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तत्काल प्रभाव से उसकी सदस्यता को निलंबित कर दिया है. ICC बोर्ड की आज बैठक हुई और इसी मीटिंग में क्रिकेट श्रीलंका को आईसीसी की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला लिया गया. बतौर सदस्य श्रीलंका पर नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें बोर्ड के मामलों को स्वायत्तापूर्ण तरीकों से चलाना और यह सुनिश्चित करना है कि बोर्ड की कार्यप्रणाली, संचालन या क्रिकेट प्रशासन में सरकार की दखलअंदाजी न हो.


श्रीलंका की संसद ने दरअसल वीरवार को को देश की क्रिकेट संचालन संस्था को बर्खास्त करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया किया था. और इसे सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिला था. मुख्य विपक्ष पार्टी के नेता साजिथ प्रेमदासा ने संसद में ‘भ्रष्ट श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) प्रबंधन को हटाने’ के शीर्षक का प्रस्ताव पेश किया जिसका सरकार के सीनियर मंत्री निमल सिरिपाला डिसिल्वा ने पूरा समर्थन किया. वहीं दो दिन पहले अपील अदालत ने मंगलवार को शम्मी सिल्वा की अध्यक्षता वाले श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को बहाल किया था, लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया. और आईसीसी को सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आया, जो कि पैतृक संस्था के नियमों के खिलाफ है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!