IND vs ZIM T20I Series: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान पर खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 42 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद मेजबान टीम टारगेट का पीछा करते हुए 125 के स्कोर पर सिमट गई। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों का लगभग हर मैच में गेंद से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है।

टी20 इंटरनेशनल में इस मामले में बनी तीसरी टीम
भारतीय टीम की तरफ से इस टी20 सीरीज में वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई से गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें सुंदर और मुकेश ने जहां 8-8 विकेट हासिल किए तो वहीं रवि बिश्नोई 6 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से कुल 42 विकेट हासिल किए गए जिसके बाद 5 या उससे अधिक मैचों की टी20 सीरीज में अब भारतीय टीम सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में कुल 43 विकेट हासिल किए थे।

टी20 इंटरनेशनल में 5+ मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली टीमें

वेस्टइंडीज – 43 विकेट (बनाम इंग्लैंड, साल 2022, 5 मैच)

इंग्लैंड – 43 विकेट (बनाम पाकिस्तान, साल 2022, 7 मैच)

भारत – 42 विकेट (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2024, 5 मैच)

वेस्टइंडीज – 41 विकेट (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2021, 5 मैच)

न्यूजीलैंड – 40 विकेट (बनाम पाकिस्तान, साल 2024, 5 मैच)

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!