रायपुर। रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल, नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोड़ने के साथ ही आटो सिग्निलिंग, नान इंटरलाकिंग का काम करने के लिए पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने अचानक 58 ट्रेनों को रद कर दिया था। इससे यात्रियों की हो रही परेशानी को ध्यान में रखकर रेलवे ने फिर से तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को बहाल कर दिया है। बुधवार से ये ट्रेनें पटरी पर लौट आईं।

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार नान इंटरलाकिंग का काम 29 अगस्त से छह सितंबर तक करने की घोषणा रेलवे बोर्ड ने की थी। इसके कारण 58 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने के साथ चार ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया था, लेकिन अब इन ट्रेनों को फिर से चलाने की घोषणा रेलवे ने की है। बहाल की गई ट्रेनों में 31 अगस्त से चार सितंबर तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस के साथ ही 31 अगस्त से चार सितंबर तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद्र एक्सप्रेस और चार सितंबर को हावड़ा और अहमदाबाद से छूटने वाली 12834/ 12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन अब नियमित रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!