रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाले में ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। ईओडब्ल्यू ने 6 हजार से ज्यादा पन्नों का चालान पेश किया है। ईओडब्ल्यू ने इसके साथ ही आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया।
मिली जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में चालान पेश करने के साथ ही आरोपी मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह, मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई को पेश किया है।
महादेव बेटिंग एप केस में भी पेश कर सकती है चार्जशीट
उधर महादेव सट्टा एप केस में जांच कर रही ईओडबल्यू पहले से ही जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ आज कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी में है। वहीं गुरुवार को महादेव केस में गिरफ्तार बरखास्त आरक्षक सहदेव यादव को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने उसे 25 जुलाई तक EOW की रिमांड पर भेज दिया है। ACB के वकीलों के अनुसार इस मामले में पहले से जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ आज कोर्ट में चालान पेश हो सकता है।
नकली होलोग्राम मामले में 4 आरोपियों को 31 जुलाई तक भेजा जेल
नकली होलोग्राम केस में ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। इसमें प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के छत्तीसगढ़ स्टेट हेड दिलीप पांडे, दीपक दुआरी, अमित सिंह, अनुराग द्विवेदी का नाम शामिल हैं। जहां 3 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। चारों आरोपियों को कोर्ट ने 31 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि, इससे पहले ये आरोपी एसीबी की 7 दिन की रिमांड पर भी रह चुके हैं। चारों आरोपियों से एक साथ पूछताछ की जा चुकी है।
नकली होलोग्राम मामले में 4 आरोपियों को 31 जुलाई तक भेजा जेल
नकली होलोग्राम केस में ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। इसमें प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के छत्तीसगढ़ स्टेट हेड दिलीप पांडे, दीपक दुआरी, अमित सिंह, अनुराग द्विवेदी का नाम शामिल हैं। जहां 3 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। चारों आरोपियों को कोर्ट ने 31 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि, इससे पहले ये आरोपी एसीबी की 7 दिन की रिमांड पर भी रह चुके हैं। चारों आरोपियों से एक साथ पूछताछ की जा चुकी है।