अंबिकापुर: सरगुजा जिले में डरा-धमकाकर 10 लाख रुपये की जबरन वसूली के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो  आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इसी मामले में पूर्व मे 09 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं, वर्तमान मे कुल 02 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं, अभी तक प्रकरण मे कुल 11 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

एसडीओपी ने बताया कि पीड़ित शेखर अग्रवाल, निवासी एमजी रोड, पटपरिया, ने थाना गांधीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 जनवरी 2025 को तीन अज्ञात व्यक्ति एक अर्टिगा वाहन से उनकी दुकान, रवि मार्बल, पर पहुंचे। उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। इसके पहले, 16 और 17 दिसंबर 2024 को आरोपी 77-78 हजार रुपये और 10 लाख रुपये वसूल चुके थे। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।  मामले की जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयानों के आधार पर, घटना में शामिल चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था। इनकी जानकारी से पता चला कि स्थानीय आरोपी आर्यन मुखर्जी (18 वर्ष) और साहिल गोयल (20 वर्ष) ने भी घटना को अंजाम देने में मदद की थी।  पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि आर्यन मुखर्जी की शहडोल जाने के दौरान हरियाणा के कुछ व्यक्तियों से पहचान हुई थी। इन लोगों ने जमीन विवाद सुलझाने और धमकी देकर पैसे वसूलने की बात की। इसके बाद, आर्यन और साहिल ने अम्बिकापुर के व्यापारियों पर नजर रखना शुरू किया। उन्होंने रवि मार्बल की दुकान दिखाकर शेखर अग्रवाल से पैसे वसूलने की योजना बनाई। 

आर्यन और साहिल ने स्वीकार किया कि उन्होंने घटना को अंजाम देने में विजय और अन्य आरोपियों का सहयोग किया। पुलिस ने आर्यन के पास से एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद किया, जिसका इस्तेमाल संपर्क साधने के लिए किया गया था।  आरोपियों के खिलाफ धारा 308(5) बी.एन.एस., 61(2) बी.एन.एस., और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!