अंबिकापुर। शादी समारोह से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों ने अंबिकापुर के एक विवाह समारोह में 1.4 लाख रुपये की चोरी की थी। घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार और नगदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर 2024 को अंबिकापुर निवासी पवन चौधरी ने अपनी बहन की शादी के दौरान होटल आदित्य ज्योति में बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। बैग में 1.4 लाख रुपये नगद और शादी के लिफाफे रखे थे। घटना की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के दौरान पता चला कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार से आए दो महिलाओं ने शादी समारोह में घुसकर बैग चोरी किया। आरोपियों की पहचान कड़िया सांसी गिरोह के सदस्यों के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से सक्रिय है। यह गिरोह भारत के विभिन्न शहरों में शादी समारोहों से कीमती सामान और नकदी चुराने में माहिर है।
पुलिस की संयुक्त टीम ने इंदौर में घेराबंदी कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अंबिकापुर में चोरी की घटना स्वीकार की। साथ ही उन्होंने फरवरी 2024 में भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक की जेब से पैसे निकालने की घटना भी कुबूल की। गिरफ्तार आरोपियों में रूबी छायल (30), संध्या सिसोदिया (28), उपासना सिसोदिया, दिलीप सिसोदिया (35) और श्याम सिसोदिया (25) शामिल हैं। इनके पास से चोरी की रकम, एक स्विफ्ट कार (MP09ZW9383), और नगदी 5,000 रुपये बरामद किए गए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।