बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने एक प्रेस नोट जारी कर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। प्रेस नोट में दावा किया गया है कि यह हत्या सड़क निर्माण में धांधलियों को छुपाने के लिए ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने करवाई है।
नक्सली प्रवक्ता समता ने आरोप लगाया कि 2016 में भाजपा सरकार ने सुरेश चंद्राकर को 50 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना का ठेका दिया था। 2019 में कांग्रेस सरकार ने बिना उचित कारण बताए इस राशि को 120 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया। इसके बाद, भाजपा सरकार ने परियोजना की जांच किए बिना ही भुगतान कर दिया। नक्सलियों ने इन लेनदेन को घोटाला बताते हुए कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर इस मामले की पड़ताल कर रहे थे और उन्हें इस कारण निशाना बनाया गया।नक्सलियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह पत्रकारिता को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन बिल के नाम पर पत्रकारों की स्वतंत्रता को बाधित करने की योजना बना रही है।
इस मामले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं और इसकी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने फिर से पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।