बारामूला: जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। ये मुठभेड़ बारामूला के करहामा कुंजार एरिया में हुई। पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं। ये जानकारी कश्मीर जोन पुलिस के हवाले से सामने आई है। इसके अलावा राजौरी में भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और आतंकियों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट यानी PAFF ने ली थी। इस मुठभेड़ में एक अफसर समेत 4 अन्य जवान जख्मी थे। दरअसल मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक विस्फोटक दागा था, जिसकी चपेट में आकर 2 जवान शहीद हो गए और एक अफसर सहित चार घायल हो गए। बाद में तीन जवानों ने इलाज के वक्त दम तोड़ दिया।बाद में आतंकी संगठन PAFF ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस मामले की जिम्मेदारी ली। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी कर जैश और लश्कर से संबंधित JeM और LeT ने दावा किया है कि उन्होंने घात लगाकर में सेना को अपने एंबुश में फंसाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू के राजौरी का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि कल राजौरी के कंडी इलाके में हुई मुठभेड़ में 5 जवानों की जान चली गई थी। उपराज्यपाल (जम्मू-कश्मीर), सेना कमांडर उत्तरी कमान और सेना के वरिष्ठ अधिकारी आज सुबह वायु सेना स्टेशन, जम्मू में एक पुष्पांजलि समारोह में बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा खबर ये भी है कि सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कंडी जंगल में सुरक्षा का जायजा लिया है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कार्रवाई हो रही है। जेकेपी और सीआरपीएफ संयुक्त अभियान चला रही है। जिसमें आतंकियों की घेराबंदी की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!