बीजापुर। बीजापुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय 22 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी नक्सलियों पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम घोषित था। 

इन कमेटियों के सदस्य थे नक्सली 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली तेलंगाना स्टेट कमिटी, प्लाटून नंबर 09 और 10, गंगालूर एरिया कमिटी के हिरमागुंडा आरपीसी, पामेड़ एरिया कमिटी आरपीसी और कोंडापल्ली से जुड़े हुए थे।  छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के कैंपों की स्थापना के कारण नक्सलियों के आत्मसमर्पण की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक कुल 107 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। जबकि 143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और मुठभेड़ में 82 नक्सली मारे जा चुके है।  आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को सरकार द्वारा घोषित नीति के तहत प्रत्येक को 25-25 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!