रायपुर: बीजापुर की बेटी कृतिका प्रधान ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। जिला प्रशासन ने कृतिका प्रधान को सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ बीजापुर कैरियर एकेडमी कोचिंग संस्थान में समान किया।
इस दौरान उन्होने अपनी तैयारी के बारे में बताया अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिशुमंदिर बीजापुर से पुरा कर जवाहर नवोदय विद्यालय से स्कूल की पढ़ाई पूरी की, शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के स्नातक कर 2019 से सीजीपीएससी की तैयारी में लगी। 2020 के प्रथम प्रयास में SASO पद प्राप्त किया व 2021 PSC में 226 रैंक लाकर अकांउटर ऑफिसर बनी। उन्होने बताया की उनके समय में जिले में उतनी सुविधाएं नहीं थी। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन बीजापुर के कार्यो की सराहना करते हुए बीजापुर कैरियर एकेडमी सेन्ट्रल लाइब्रेरी जैसे कार्यो को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था के बच्चों को सफलता का मंत्र बताने के साथ अग्रीम शुभकामनाएं दी। हाल में आए SI प्री परीक्षा में संस्थान के 7 छात्रों ने पास की यह बीजापुर कैरियर एकेडमी व जिला प्रशासन के लिए गर्व की बात है।