सूरजपुर: ऐसे गांव जो वनांचल क्षेत्र में बसे थे। जहां स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर लोग चारपाई या कंधे में रखकर मरीजों को दूर अस्पताल या वैद्य के पास लेकर जाया करते थे। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डॉ. आर. एस. सिंह के मार्गदर्शन में जिला के विकासखण्ड ओड़गी के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर के लोगों को मोबाईल बाईक एम्बुलेंस की सुविधा प्रदाय की जा रही है। जिसमें कुल 23 मरीजों को बाईक एम्बुलेंस की सुविधा प्रदाय की गयी है। जिसमें से 09 प्रसव के मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिये लाया गया है। ग्राम कोल्हुआ से हिरामती पण्डो एवं सविता यादव, ग्राम कछवारी से मानमती, ग्राम मोहली से लीलावती केसकुंवर, पानपति, ग्राम चोंगा से रिता साहू ग्राम खोहिर से सोनकुंदर एवं हिरामती को प्रसव हेतु स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव करवाया गया। बाईक एम्बुलेंस की सुविधा से दूरस्थ क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। वनांचल और नदी नाले पहाड़ियों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ सुविधा के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को सरल बनाने के लिए बाइक एंबुलेंस का प्रयोग किया जा रहा है बाइक एंबुलेंस वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए कारगर साबित हो रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!