{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1,"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के ग्राम बतरा में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से टकराने के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।  बतरा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के जाने का समय था। फाटक नहीं होने के कारण बाइक सवार ट्रैक पार कर रहे थे। तभी अचानक वे ट्रेन की चपेट में आ गए

जानकारी के अनुसार घटना करीब शाम 7 बजे की है। हरी विलास यादव अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रामनगर से ग्राम दूरती अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। बिश्रामपुर-भटगांव मुख्य मार्ग पर स्थित बतरा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर उनकी बाइक मालगाड़ी के सामने आ गई। हादसे में हरी विलास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया।  सूचना मिलते ही करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!