विकास केसरी
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में मंगलवार को दोपहर करीब 11 बजे नगर के भीड़भाड़ वाले सेठ मोहल्ला मोड़ के पास स्थित एक ज्वेलरी दुकान में दुकान संचालिका के द्वारा दुकान खोलने के लिए एक बैग में सोना चांदी लेकर दुकान में आई थी और शटर उठाया ही था इसी दौरान बाइक से आए दो युवक के द्वारा सोना, चांदी से भरा बेग उठाकर भाग गए। बताया जा रहा है कि बेग में करीब सात-आठ लाख का सोना था। घटना की तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 11 बजे सेठ मोहल्ला मोड़ के पास स्थित शंभू ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी अपना दुकान खोलने आई थी अपने साथ प्रतिदिन सोना चांदी घर ले जाती थी। सोना चांदी लेकर दुकान में आई थी शटर उठाकर जैसे ही दुकान में प्रवेश करने को हो रही थी इसी दौरान दो बाइक सवार के द्वारा बैग को उठाकर तेजी से बिजली ऑफिस की ओर फरार हो गए। सोना चांदी के ज्वेलरी की कीमत करीब 7 से 8 लख रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को दी गई।पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं।