जशपुर।जशपुर जिले के दुलदुला पुलिस ने चोरी की 5 बाइक, 1 स्कूटी, 3 मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। ज़ब्त सामग्री की अनुमानित लागत 2 लाख 80 हजार रुपए आंकी है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम क्लारु इचकेला निवासी 18 वर्षीय जेल्स कुजूर ने अपने सहयोगी दीपक को अपना स्कुटी एक्टीवा क्रमांक सीजी 14 एमएल 8628 को व 12,000 रुपए देकर अपने रिश्तेदार के यहां सिमडा पैसा पंहुचाने के लिए भेजा था। सिमडा जाते समय लोरो दोफा एनएच 43 सड़क में पहुंचा तो उसे एक अज्ञात व्यक्ति रुकवाकर लिफ्ट मांगा। लिफ्ट देने के बाद अज्ञात व्यक्ति बोला चरईडांड तक छोड दो 200 रुपए का पेट्रोल डलवा दूंगा कहने पर प्रार्थी उसे चरईडांड डीपाटोली दुकान के पास लेकर गया। जहां अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसका मोबाईल सेमसंग ग्लेक्सी को बात करने के लिए मांगा तब उसे दे दिया प्रार्थी शौच करने कुछ दूर गया तो अज्ञात व्यक्ति इसका बाइक व मोबाईल लेकर वहां से फ़रार हो गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नवाटोली घुमाडांड़ कुनकुरी निवासी 23 वर्षीय अमरनाथ सोनी उर्फ बिट्टू मलार को चोरी की 1 स्कूटी, 5 बाइक, 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।